दिल्ली, तहलका एमपी-सीजी। अब चोरों ने भी चोरी करने के नए तरीके ढूढ़ लिये है, आपको पता भी नहीं चलेगा कब आपका सामान चोरी कर लिया जाएगा। ऐसी घटना हाल ही में दिल्ली के उत्तम नगर की आर्य समाज रोड के सीसीटीवी में कैद हुई है, जहां चोर और नशेड़ी बाइक से गुजर रहे लोगों के बैग की चैन खोलकर समान निकालने की कोशिश कर रहे हैं। यह चोर ज्यादा ट्रैफिक का फायदा उठाकर सामान निकाल रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बाइक चला रहा है और उसने बैग लटकाया हुआ है। चोर पीछे से आया और उसने बैग की चेन खोलकर उसका सामान चुरा लिया। उसके कुछ साथी पास में ही खड़े हैं और देख रहे हैं। चोरी करने के बाद वो दोस्तों के साथ खड़ा हो जाता है और बाइक सवार को खबर तक नहीं लगती। सबसे हैरान करने वाली बात यह है की इतनी भीड़ में लोग उसे चोरी करते है हुए देख रहे हे फिर भी कोई रोकने या पुलिस को सूचित करने की ज़हमत नहीं उठा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाही कर रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।