- बेटे के लिए विंडोज़, आईओएस, माइक्रोसॉफ्ट और आईफोन जैसे नाम सोच रखे थे, लेकिन फाइनल गूगल ही किया..दूसरे बच्चे का नाम वॉट्सएप रखने की भी तैयारी
एजेंसी। इंडाेनेशिया में एक दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम गूगल रखा है। दंपत्ति अपने बेटे का नाम हटकर रखना चाहते थे। इसके लिए उन्हाेंने बेटे के लिए विंडोज़, आईओएस, माइक्रोसॉफ्ट और आईफोन जैसे नाम सोच रखे थे, लेकिन फाइनल गूगल ही किया। आठ महीने के गूगल के पिता एंडी काहया सापुत्र को अपने बेटे का यह नाम रखने का ख्याल तब आया, जब बीवी सात महीने की प्रेग्नेंट थी। इससे पहले एंडी ने बेटे के लिए अल्बार दिगांत्रा नाम सोचा था। जब वह ठीक नहीं लगा, तो उन्होंने टेक्नोलॉजी बेस्ड नाम रखने का प्लान बनाया। पत्नी एला बताती है कि लोग गूगल के नाम का मजाक उड़ाते हैं, लेकिन इस सबके बावजूद हमने फैसला किया है कि दूसरा बच्चा होने पर हम उसका नाम वॉट्सऐप रखेंगे, क्योंकि लोग तो कुछ भी कहेंगे। हालांकि, गूगल की मां को यह नाम पसंद नहीं था, लेकिन काफी समझाने के बाद वह अपने बेटे का नाम सबसे ज्यादा पॉपुलर सर्च इंजन के नाम पर रखने को तैयार हो ही गईं। इसे ही बर्थ सर्टिफिकेट में रजिस्टर करवाया।