एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में रहेंगे। पीएम मोदी आज काशी में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे , इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत वृक्षारोपण कर देश भर में एक नई अलख जगाएंगे। साथ ही पीएम मोदी इस दौरान बजट पर विस्तार से बात भी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि वे अपने भाषण के दौरान बजट और आने वाले सालों में भारत के विकास पर विस्तार से चर्चा करेंगे।